Vaishnavi Sharma ki Tufani Gendbaji । वैष्णवी शर्मा ने किए कई बड़े रिकॉर्ड आपने नाम

Vaishnavi Sharma ki Tufani Gendbaji । वैष्णवी शर्मा ने किए कई बड़े रिकॉर्ड आपने नाम 

इंफॉर्मेशन प्वाइंटस 

  • इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है 

  • इस मुकाबले में क्या क्या हुआ 

  • वैष्णवी शर्मा का सबसे बेस्ट परफोर्मेंस 

  • इस मुकाबले कौनसे कौनसे रिकॉर्ड बने 

  • भारत की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने किसे आउट करके हैट्रिक ली

  • हैट्रिक लेने पर वैष्णवी शर्मा बड़ा बयान 

  • इस मुकाबले में इंडिया का परफार्मेंस 

  • प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड किसे मिला 

  • इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है 

गाईज वैष्णवी शर्मा ने किए कई बड़े रिकॉर्ड आपने नाम और Vaishnavi Sharma ki Tufani Gendbaji से अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कोनसा भी गेदबाज अभी तक यह मुकाम हासिल कर नहीं पाया है और अभी खेले गए मुकाबले में वैष्णवी शर्मा के गेंदबाजी से अभी आग उगल रही है तो इस इंडिया बनाम मलेशिया के बीच विमेंस T 20 मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है तो आइए जानते है आखि़र असल में क्या हुआ है ।

  • इस मुकाबले में क्या क्या हुआ 

तो गाइज वनडे का इंडिया बनाम मलेशिया के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा और यह मुकाबला मलेशिया में खेला गया है तो इस खेले गए मुकाबले में पहिले बल्लेबाजी करते हुऐ मलेशिया की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई तो इस मुकाबले में मलेशिया की टिम ने अपने पूरे 10 विकेट गवाकर सिर्फ 31 रन ही बना सकी तो इस मुकाबले में मलेशिया की ओर से सबसे ज्यादा नूर अलिया बिनती मोहम्मद हेयरुन और नज़ातुल हिदायत हुस्ना बिनती रज़ाली ने सिर्फ 5,5 रन बनाए और बाकी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके और इस मुकाबले में इण्डिया की टीम को 32 रनों का लक्ष दिया था लेकिन इस मुकाबले में वैष्णवी शर्मा का खतरनाक अंदाज देखने मिली तो आइए जानते है

  • वैष्णवी शर्मा का सबसे बेस्ट परफोर्मेंस 

तो गाइज अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप ( ICC Under 19 Women’s T20 World Cup 2025) में भारत की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने कमाल करते हुए मलेशिया के खिलाफ मैच में तूफानी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेने में सफल रही और वैष्णवी शर्मा ने का यह अब तक का अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बेस्ट परफोर्मेंस है

  • इस मुकाबले कौनसे कौनसे रिकॉर्ड बने

तो इस मुकाबले में हुए बड़े रिकॉर्ड की बात करे तो गाइज वैष्णवी शर्मा महिला अंडर-19 विश्व कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं हैं Vaishnavi Sharma को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया की पारी के 14वें ओवर में यह कमाल किया और लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी करने में सफल रहीं. बता दें कि वैष्णवी की घातक गेंदबाजी के कारण मलेशिया की पूरी टीम केवल 31 रन पर आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम ने 2.5 ओवर में 32 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

  • भारत की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने किसे आउट करके हैट्रिक ली

भारत की स्पिनर वैष्णवी ने मलेशिया की नूर एन, नूर इस्मा डानिया और सिति नजवाह को लगातार तीन गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. वहीं, टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा कारनामा केवल तीन ही खिलाड़ियों ने किया है. बता दें कि मैच में वैष्णवी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 5 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहीं

  • हैट्रिक लेने पर वैष्णवी शर्मा बड़ा बयान 

वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेने के बाद कहा, मेरी एक सरल योजना थी मैं परिस्थितियों और बल्लेबाज के अनुसार गेंदबाजी करना चाह रही थी. और मैने यह किया स्टंप लाइन पर आक्रमण करना मेरी योजना रही थी. और मेरी यह योजना काम आई और मुझे विकेट मिलते गाए और इससे में बहुत ही खुश हु ।

  • इस मुकाबले में इंडिया का परफार्मेंस 

तो इस मुकाबले में इंडिया की बल्लेबाजी की बात करे तो इंडिया कि और से नॉट आउट गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा 27 रन की बढ़िया पारी खेली वही जी कैमलिनी ने नॉट आउट 4 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया

तो इस मुकाबले को इंडिया कि टिम को 103 बॉल्स शेष रखते हुए 10 विकेट आपने नाम किए है

  • प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड किसे मिला

तो गाइज इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ दी मैच के अवॉर्ड की बात करे तो इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड वैष्णवी शर्मा को दिया गया है जिन्होंने 5 विकेट आपने नाम किए है

तो गाइज इस साल का ICC Under 19 Women’s T20 World Cup 2025 कौनसी टीम जीतेगी कॉमेंट करके बताइए।

Thank You 🙏।

Leave a Comment