The King of Fifties in IPL: Who is Number One in Hindi। IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ी
गाइज कौन है यह खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल क्रिकेट में सबसे बनाए हैं और इन बल्लेबाजों ने कब से कब तक ipl क्रिकेट खेला है और इन्होंने आखिर कितने मैचों के कितने इनिंग्स मै कितने अर्धशतक बनाए तो आइए जानते हैं ।
इंफॉर्मेशन प्वाइंटस
- .
कौन है यह खतरनाक खिलाड़ी
-
.कौन से टिम से खेलते है यह बल्लेबाज़
-
.कितने मैचों में कितने 50s बनाए हैं
-
.कितने इनिंग्स में बनाएं है यह सबसे ज्यादा अर्धशतक
-
.कितने साल का है इन खिलाड़ियों का करियर
इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट
10.गौतम गंभीर / Gautam Gambhir (KKR-2008 to 2018)
टेन नंबर पर है कोलकाता नाइट राइडर्स Gautam Gambhir गौतम गंभीर ने 2008 से 2018 तक खेले गए अपने करियर में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुऐ सभी गेंदबाजों को परेशान किया है तो गौतम गंभीर ने अपने करियर मै 154 मैचों के 152 इनिंग्स में 36 बार अर्धशतक लगाए हैं
9.क्रिस गेल /Chris Gayle ( RCB 2009 to 2021)
नाइन नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के Chris Gayle क्रिस गेल ने 2009 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में आपने खतरनाक बल्लेबाजी से बड़े बड़े गेंदबाजों को चुप कर देते थे तो क्रिस गेल ने अपने करियर में 142 मैचों के 141 इनिंग्स मै 37 बार अर्धशतक लगाए हैं
8.फाफ डू प्लेसिस/ Faf du Plessis (RCB 2012 to 2024)
एट नंबर पर है साउथ अफ्रीका के faf du Plessis फ्रेंकोइस प्लेसिस ने 2012 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपने जबर्दस्त परफार्मेंस से यह मुकाम हासिल किया है तो फ्रेंकोइस प्लेसिस ने अपने करियर में 145 मैचों के 138 इनिंग्स मै 37 बार अर्धशतक लगाए हैं
7.सुरेश रैना / Shuresh Raina (Chennai Super Kings 2008 to 2021)
सेवन नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के Shuresh Raina सुरेश रैना ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुऐ सभी फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली है और इनकी यह बल्लेबाजी इतनी जबरदस्त थी की सुरेश रैना की बल्लेबाजी बार बार देखने का मन करता था तो सुरेश रैना ने अपने करियर में 205 मैचों के 200 इनिंग्स में 40 बार अर्धशतक लगाए थे
6.के एल राहुल / Kannaur Rahul (SRH -2013 to 2024)
सिक्स नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के KL Rahul के एल राहुल ने 2013 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपने जबरदस्त बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लेते थे तो के एल राहुल ने अपने करियर में 132 मैचों के 123 इनिंग्स मै 41 बार अर्धशतक लगाए थे
5.अब्राहम विलियर्स /AB de Villiers (RCB-2008 to 2021)
फाइव नबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के AB de Villiers ए बी डीविलियर्स ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में बड़े बड़े कारनामें किए थे तो अब्राहम विलियर्स जब फोम में आते थे तो बड़े बड़े गेंदबाज चुप हो जाते थे तो अब्राहम विलियर्स ने अपने करियर में 184 मैचों के 170 इनिंग्स में 43 बार अर्धशतक लगाए थे
4.रोहित शर्मा/Rohit Sharma (MI -2008 to 2024)
फोर नंबर पर है मुंबई इंडियंस के Rohit Sharma रोहित शर्मा ने 2008 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना तहलका मचाया था तो रोहित शर्मा एक ऐसे खतरनाक खिलाडी थे जो आपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे तो रोहित शर्मा ने अपने करियर में 257 मैचों के 252 इनिंग्स मै 45 बार अर्धशतक लगाए हैं
3.शिखर धवन / Shikhar Dhawan ( SRH-2008 to 2024)
थ्री नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के Shikhar Dhawan शिखर धवन ने 2008 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सभी गेदबाजों को परेशान करके यह मुकाम हासिल किया है तो शिखर धवन ने अपने करियर में 222 मैचों के 221 इनिंग्स मै 53 बार अर्धशतक लगाए हैं
2.विराट कोहली/ Virat Kohli (Royal Challengers Bangalore-2008 to 2024)
टू नबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के Virat Kohli विराट कोहली ने 2008 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना जलवा दिखाया है और अभी विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है इनकी बल्लेबाजी बार बार देखने का मन करता है तो विराट कोहली ने अपने करियर में 252 मैचों के 244 इनिंग्स में 63 बार अर्धशतक लगाए हैं
1.डेविड वॉर्नर / David Warner (SRH/- 2009 to 2024)
फर्स्ट नंबर का ताज सनराइजर्स हैदराबाद के David Warner डेविड वॉर्नर के सिर पर साजा हूहा है तो डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में जबरदस्त पारियां खेली थी तो डेविड वॉर्नर ने आपनी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर में 184 मैचों के 184 इनिंग्स मै 66 बार अर्धशतक लगाए हैं
Thank You🙏♥️ ।