Most Wickets In Test Cricket । नाथन लियोन ने तोडा रविचंद्रन अश्विन रिकॉर्ड
इंफॉर्मेशन प्वाइंटस
इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है
.कौन है यह खतरनाक गेदबाज
.कौन से देश से खेलते है यह खतरनाक खिलाड़ी
.कितने मैचों में कितने कितने विकेट्स लिए हैं
.कौनसा खिलाड़ी है टॉप पर
इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है
गाइज टेस्ट के खतरनाक गेंदबाज नाथन लियोन ने तोडा रविचंद्रन अश्विन रिकॉर्ड बड़ा रिकॉर्ड तो टेस्ट क्रिकेट में ( Most Wickets In Test Cricket ) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाजों की लिस्ट में एक और कदम आगे बढाया है । और यह कौनसे देश के खिलाडी है जिन्होंने आखि़र कितने मैचों के कितने इनिंग्स मै कितने विकेट अपने नाम किए हैं और इनके ये बड़े बड़े रिकॉर्ड तोडना नामुमकिन है तो आइए जानते हैं कोनसा खिलाड़ी कितने नंबर पर है
Top 10 Most Wickets In Test List
10.डेल स्टेन / Dale Steyn ( 🇿🇦Sauth Africa – 2004 To 2019 )
तो टेन नंबर पर है साउथ अफ्रीका के Dale Steyn डेल स्टेन की जबरदस्त गेंदबाजी ने सभी गेदबाजों की गिलिया उड़ाई है तो डेल स्टेन ने 93 मैचों के 171 इनिंग्स मै 439 विकेट निकले हैं
9.कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श / Courtney Walsh ( 🇬🇺 West Indies 1984 to 2001)
नाइन पर है वेस्ट इंडीज CA Walsh के कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श जब फॉर्म में आते है तो बड़े बड़े बल्लेबाज चुप हो जाते हैं तो कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श ने 132 मैचों के 242 इनिंग्स में 519 विकेट आपने नाम कीये है
8.रवीचंद्रन अश्विन /Ravichandran Ashwin ( 🇮🇳india 2011 to 2024 )
ऐंठ नंबर पर है India के रवीचंद्रन अश्विन रवीचंद्रन अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने तोड़ दिया है और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है तो रवीचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सबका दिल जीत लेते थे और अपनी फिरकी का जादू दिखाते थे तो रवीचंद्रन अश्विन ने 106 मैचों के 200 इनिंग्स में 537 विकेट लिए हैं
7.नाथन लियोन / Nathan Lyon (🇦🇺Australia 2011 to 2024)
सेवन नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के NM Lyon नाथन लियोन ने इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़कर अपना एक कदम आगे बढाया है और नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है तो नाथन लियोन ने इस साल जबर्दस्त परफार्मेंस करके यह मुकाम हासिल किया है तो नाथन लियोन ने 133 मैचों के 248 इनिंग्स मै 538 विकेट आपने नाम किए हैं
6.ग्लेन मैक्ग्रा /Glenn McGrath ( 🇦🇺 Australia 1993 to 2007 )
सिक्स नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के GD McGrath ग्लेन मैक्ग्राथ एक ऐसी खिलाडी जो सभी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ रहे थे तो ग्लेन मैक्ग्राथ ने आपनी खतरनाक गेंदबाजी से 124 मैचों के 243 इनिंग्स मै 563 विकेट निकाले हैं
5.स्टुअर्ट क्रिस्टोफर जॉन ब्रॉड /Stuart Broad ( 🏴 England -2007 to 2023)
फाइव नंबर पर है इंग्लैंड SCJ Broad स्टुअर्ट क्रिस्टोफर जॉन ब्रॉड एक ऐसे खिलाडी थे जो जभी भी खेलते थे तो वो आपने जबरदस्त फॉर्म में नजर आते थे और इनकी गेंदबाजी देखने का मजा ही कुछ अलग ही है तो स्टुअर्ट क्रिस्टोफर जॉन ब्रॉड ने 167 मैचों के 309 इनिंग्स मै 604 विकेट निकाले हैं
4.अनिल कुंबले/Anil Kumble ( 🇮🇳 India -1990 to 2008)
फोर नंबर पर है इंडिया के Anil Kumble अनिल कुंबले आपणे जबरदस्त गेंदबाजी से सभी फैन्स का दिल जीत लेते थे और इनकी गेंदबाजी इतनी जबरदस्त थी कि ने इन्होंने टेस्ट करियर में 132 मैचों के 236 इनिंग्स में 619 विकेट लिए हैं
3.जेम्स एंडरसन /James Anderson ( 🏴 England -2003 to 2024 )
थ्री पर है इंग्लैंड के JM Anderson जेम्स एंडरसन ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सभी बल्लेबाजों को परेशान करके यह मुकाम हासिल किया है और जेम्स एंडरसन का गेंदबाजी करने का अंदाज कुछ अलग ही था तो जेम्स एंडरसन ने 188 मैचों के 350 इनिंग्स मै 704 विकेट लिए हैं
2.शेन वॉर्न / Shane Warne ( 🇦🇺Australia 1992 to 2007 )
टू नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया SK Warne शेन वॉर्न ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए यह मुकाम हासिल किया है और शेन वॉर्न की गेंदबाजी का अंदाज कुछ अलग ही देखने मिलता था इनकी गेंदबाजी के सामने दुनिया का कोनसा भी बल्लेबाज टिक नहीं पाता था तो शेन वॉर्न ने 145 मैचों के 273 इनिंग्स मै 708 विकेट निकाले हैं
1.मुथैया मुरलीधरन / Muttiah Muralitharan ( 🇱🇰 Sri lanka -1992 to 2010 )
फर्स्ट नंबर का ताज श्रीलंका के M Muralidaran मुथैया मुरलीधरन के सिर पर साजा हूहा है और इनकी यह रिकॉर्ड तोड़ना अभी तो ना मुमकिन सा लग रहा है इनके जैसे गेंदबाज दुनिया में बहुत कम देखने मिलते है और इनकी बेहतरीन गेंदबाजी बार बार देखने का मन करता है तो मुथैया मुरलीधरन ने 133 मैचों के 230 इनिंग्स में 800 विकेट निकाले हैं
Thank You 🙏।