आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज।Most Sixes In IPL
गाइज सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले IPL के खतरनाक खिलाड़ि जिन्होंने ये बड़ा रिकॉर्ड आपने नाम किया है जिसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है तो कौन है खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए हैं और इन बल्लेबाजों ने कब से कब तक क्रिकेट खेला है और इन्होंने आखिर कितने मैचों के कितने इनिंग्स मै कितने सिक्स लगाए हैं तो आइए जानते आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज (Most Sixes In IPL) कौन हैं
इंफॉर्मेशन प्वाइंटस
. कौन है यह खतरनाक खिलाड़ी
. कौन से देश से खेलते है यह बल्लेबाज़
.कितने मैचों में कितने सिक्स लगाए हैं
. कितने इनिंग्स में लगाए है यह सबसे ज्यादा सिक्स
.कितने साल का है इनका करियर
Top 10 Batsmen With Most Sixes In IPL History List
10.सुरेश रैना / Suresh Raina (Chennai Super Kings-2008 to 2021)
टेन नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के Suresh Raina सुरेश रैना ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुऐ सभी गेंदबाजों को परेशान किया था तो सुरेश रैना ने अपने करियर मै 205 मैचों के 200 इनिंग्स में 203 सिक्स लगाए थे
9.आंद्रे रसेल/ Andre Russell (Kolkata Knight Riders 2012 To 2025)
एट नंबर पर है कोलकाता नाइट्स राइडर्स के Andre Russell आंद्रे रसेल ने 2012 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में ने जबर्दस्त परफार्मेंस करके यह मुकाम हासिल किया था तो आंद्रे रसेल ने अपने करियर में 132 मैच 109 इनिंग्स मै 210 सिक्स लगाए हैं
8.संजू सैमसन /Sanju Samson (Rajasthan Royals 2013 to 2025)
नाइन नंबर पर है राजस्थान रॉयल के Sanju Samson संजू सैमसन ने 2013 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में आपने खतरनाक बल्लेबाजी से बडे बडे गेंदबाज को चूप कर दिया है तो संजू सैमसन ने अपने करियर में 172 मैचों के 167 इनिंग्स मै 211 सिक्स लगाए हैं
7.किरोन पोलार्ड /Kieron Pollard (Mumbai Indians-2010 To 2022)
सेवन नंबर पर है मुंबई इंडियंस के Kieron Pollard किरोन पोलार्ड ने 2010 से 2022 तक खेले गए अपने करियर में तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुऐ सभी फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी और इनकी यह बल्लेबाजी इतनी जबरदस्त थी की किरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी बार बार देखने का मन करता था तो किरोन पोलार्ड ने अपने करियर में 189 मैचों के 171 इनिंग्स में 223 सिक्स लगाए थे
6.David Warner /डेविड वॉर्नर ( Sunrisers Hyderabad-2009 to 2024 )
सिक्स नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के david Warner डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपने जबरदस्त बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लेते थे तो डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 184 मैचों के 184 इनिंग्स मै 236 सिक्स लगाए थे
5.एबी डिविलियर्स /AB De Villiers ( Royal Challengers Bangalore 2008 to 2021)
फाइव नबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के AB de Villiers एबी डिविलियर्स ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में बड़े कारनामें किए थे तो एबी डिविलियर्स जब फोम में आते थे तो बड़े बड़े गेंदबाज चुप हो जाते थे तो एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में 184 मैचों के 170 इनिंग्स में 251 सिक्स लगाए थे
4.Mahendra Singh Dhoni / एमएस धोनी ( Chennai Super Kings-2008 to 2025 )
फॉर नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के MS Dhoni एमएस धोनी ने 2008 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में तहलका मचाया है तो एमएस धोनी एक ऐसे खतरनाक खिलाडी है जो आपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तो एमएस धोनी ने अपने करियर में 269 मैचों के 234 इनिंग्स मै 256 सिक्स लगाए हैं
3.Virat Kohli / विराट कोहली ( Royal Challengers Bangalore-2008 to 2025 )
थ्री नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के V Kohli विराट कोहली ने 2008 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सभी गेदबाजों को परेशान करके यह मुकाम हासिल किया है तो विराट कोहली ने अपने करियर में 256 मैचों के 248 इनिंग्स मै 278 सिक्स लगाए हैं
2.Rohit Sharma /रोहित शर्मा ( Mumbai Indians-2008 to 2025)
टू नबर पर है मुंबई इंडियंस के RG Sharma रोहित शर्मा ने 2008 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में अपना जलवा दिखाया है तो रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अविश्वसनीय तरीके से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है तो रोहित शर्मा ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी फैन्स के दिलों में जगह बना ली हैं तो रोहित शर्मा ने अपने करियर में 261 मैचों के 256 इनिंग्स में 282 सिक्स लगाए हैं
1.Chris Gayle/ क्रिस गेल ( Royal Challengers Bangalore -2009 to 2021 )
फर्स्ट नंबर का ताज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के Chris Gayle क्रिस गेल के सिर पर साजा हुआ है तो क्रिस गेल ने 2009 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में अविश्वसनीय रिकॉर्ड आपने नाम किया था जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने मिला था तो क्रिस गेल ने आपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपने करियर में 142 मैचों के 141 इनिंग्स मै 357 सिक्स लगाए थे ।
और आपको आगर क्रिकेट बारे में कौनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए
Thank You।।