आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs In IPL)

आईपीएल की दुनिया में बल्लेबाजों का जलवा कुछ ऐसा है कि हर रन के पीछे एक कहानी छुपी हुई है संघर्ष, जुनून और अनगिनत सपनों की उड़ान। जब हम बात करते हैं टॉप 10 बल्लेबाजों की, जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचा है, तो यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं, बल्कि उन अनसुने पलों की है जो फैन्स के दिलों में बस गए है। तो गाइज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs In IPL) कौनसे है।

इंफॉर्मेशन प्वाइंटस 

  • .कौन है यह खतरनाक खिलाड़ी है 

  • .कितने मैचों में कितने रन बनाए हैं

  • .कितने इनिंग्स में लगाए है यह सबसे ज्यादा रन

Top 10 Batsmen Most Runs in IPL History List ।

गाइज आईपीएल की दुनिया में बल्लेबाजों ने IPL के सबसे बड़े रिकॉर्ड को आपने नाम किया है तो आज हम बात करते हैं टॉप 10 बल्लेबाजों की, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचा है तो गाइज अब जानते है आखिर कोनसा खिलाड़ी कितने नंबर पर है।

10.दिनेश कार्तिक / Dinesh Karthik (Royal Challengers Bangalore-2088 to 2024)

टेन नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के Dinesh Karthik दिनेश कार्तिक ने 2008 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुऐ सभी गेंदबाजों को परेशान किया था तो दिनेश कार्तिक ने अपने करियर मै 257 मैचों के 234 इनिंग्स में 4842 रन बनाए थे

9.रॉबिन उथप्पा /Robin Uthappa (Rajasthan Royals 2008 to 2022)

नाइन नंबर पर है राजस्थान रॉयल के Robin Uthappa रॉबिन उथप्पा ने 2008 से 2022 तक खेले गए अपने करियर में आपने खतरनाक बल्लेबाजी से  बड़े बड़े गेंदबाज को चुप कर देते थे तो रॉबिन उथप्पा ने अपने करियर में 205 मैचों के 197 इनिंग्स मै 4952 रन बनाए थे

8.क्रिस गेल/ Chris Gayle (Royal Challengers Bangalore 2009 to 2021)

एट नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के Chris Gayle क्रिस गेल ने 2009 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में ने जबर्दस्त परफार्मेंस करके यह मुकाम हासिल किया है तो क्रिस गेल ने अपने करियर में 142 मैच 141 इनिंग्स मै 4965 रन बनाए थे

7.एबी डिविलियर्स /AB de Villiers (Royal challengers banglore-2008 to 2021)

सेवन नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के AB de Villiers एबी डिविलियर्स ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुऐ सभी फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली थी और इनकी यह बल्लेबाजी इतनी जबरदस्त थी की एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी बार बार देखने का मन करता था तो एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में 184 मैचों के 170 इनिंग्स में 5162 रन बनाए हैं

6.MS Dhoni /एमएस धोनी ( Chennai Super Kings-2008 to 2025 )

सिक्स नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के MS Dhoni एमएस धोनी ने 2008 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपने जबरदस्त बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लेते थे तो MS Dhoni ने अपने करियर में 267 मैचों के 232 इनिंग्स मै 5289 रन बनाए हैं.

5.सुरेश रैना /Suresh Raina (Chennai Super Kings 2008 to 2021)

फाइव नबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के Suresh Raina सुरेश रैना ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में बड़े कारनामें किए थे तो सुरेश रैना जब फोम में आते थे तो बड़े बड़े गेंदबाज चुप हो जाते हैं थे तो सुरेश रैना ने अपने करियर में 205 मैचों के 200 इनिंग्स में 5528 रन बनाए थे।

4 डेविड वॉर्नर /David Warner (Sunrisers Hyderabad 2009 to 2024)

फॉर नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के David Warner डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में तहलका मचाया था तो डेविड वॉर्नर एक ऐसे खतरनाक खिलाडी थे जो आपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे तो डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 184 मैचों के 184 इनिंग्स मै 6565 रन बनाए थे

3.Rohit Sharma / रोहित शर्मा ( Mumbai India’s -2008 to 2025 )

थ्री नंबर पर है मुंबई इंडियंस के RG Sharma रोहित शर्मा ने 2008 से 2025 याने अब तक खेले गए अपने करियर में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सभी गेदबाजों को परेशान करके यह मुकाम हासिल किया है तो रोहित शर्मा ने अपने करियर में 260 मैचों के 255 इनिंग्स मै 6649 रन्स बनाए है

2.Shikhar Dhawan /शिखर धवन ( Sunrisers Hyderabad -2008 to 2024)

टू नबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के Shikhar Dhawan शिखर धवन ने 2008 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना जलवा दिखाया है तो शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी है जो अविश्वसनीय तरीके से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है तो शिखर धवन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी फैन्स के दिलों में जगह बनाई है तो शिखर धवन ने अपने करियर में 222 मैचों के 221 इनिंग्स में 6769 रन बनाए थे

1.Virat Kohli/ विराट कोहली ( Royal Challengers Bangalore- 2008 to 2025 )

फर्स्ट नंबर का ताज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के Virat Kohli विराट कोहली के सिर पर साजा हुआ है तो विराट कोहली ने 2008 से 2025 याने अब तक खेले गए अपने करियर में अविश्वसनीय रिकॉर्ड आपने नाम किया है जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने मिला है तो विराट ने आपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपने करियर में 255 मैचों के 247 इनिंग्स मै 8101 रन बनाए है ।

और आपको आगर क्रिकेट बारे में कौनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए

Thank You🙏।

Leave a Comment