आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

Most Catches in IPL। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी।

गाइज आईपीएल के सबसे खतरनाक फील्डर्स जिन्होंने अपनी फील्डिंग से सबको चौंकाया है और कौन है वो कैच मशीन, जिन्होने आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इन गेंदबाजों ने कब से कब तक क्रिकेट खेला है और इन्होंने आखिर कितने मैचों के कितने इनिंग्स मै कितने कैच लिए हैं तो आइए जानते है Most Catches In IPL में लेने वाले खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर्स की लिस्ट 

10.Manish Pandey ( 2008-2025- (CSK/GL/MI )

तो टेन नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के Manish Pandey मनीष पांडे ने 2008 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में खतरनाक फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए सभी बल्लेबाज़ों को परेशान किया है तो मनीष पांडे ने अपने करियर मै 173 मैचों के 173 इनिंग्स में 83 कैच लपके हैं

9.Faf Du Plessis ( 2012 -2025 DC/KKR/LSG/MI/PWI/RCB/SRH)

नाइन नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के Faf du Plessis फाफ डु प्लेसिस ने 2012 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में आपने खतरनाक फील्डिंग से बड़े बड़े बल्लेबाज को चुप कर देते थे तो फाफ डु प्लेसिस ने अपने करियर में 151 मैचों के 149 इनिंग्स मै 84 कैच लपके हैं

8.David Warner (DC/SRH) डेविड वॉर्नर

एट नंबर पर है दिल्ली कैपिटल के ऑस्ट्रेलियाई खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर David Warner ने आउटफील्ड में अपनी तेजी से कई शानदार कैच पकड़े है तो David Warner डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना जबर्दस्त परफार्मेंस करके यह मुकाम हासिल किया है तो डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 184 मैच 183 इनिंग्स मै 86 कैच लपके थे |

7.AB De Villiers (DC/RCB)

सेवन नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के एबी डिविलियर्स AB De Villiers ने अपनी एथलेटिक फील्डिंग से कई यादगार कैच लिए हैं तो एबी डिविलियर्स ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में 184 मैचों के 130 इनिंग्स में 90 कैच लपके थे ।

6.Shikhar Dhawan (DC/DCH/MI/PBKS/SRH)

सिक्स नंबर पर है पंजाब किंग्स के शिखर धवन Shikhar Dhawan ने 2008 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपने जबरदस्त फील्डिंग से सबका दिल जीत लेते थे तो शिखर धवन ने अपने करियर में 222 मैचों के 222 इनिंग्स मै 99 कैच लपके थे ।

5.Rohit Sharma (DCH/MI )

फाइव नबर पर है मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा ने अपने नेतृत्व की क्षमता के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना अहम योगदान दिया है तो रोहित शर्मा ने 2008 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में बड़े बड़े कारनामें आपने नाम किए है तो रोहित शर्मा अपने करियर में 268 मैचों के 268 इनिंग्स में 102 कैच लपके हैं

4.Kiran Pollard (MI)

फॉर नंबर पर है मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड Kiran Pollard ने विस्फोटक बल्लेबाजी से अपना दम खम दिखाया है कीरोन पोलार्ड लंबे कद और शानदार रिफ्लेक्स के साथ कई अविश्वसनीय कैच लिए है तो कीरोन पोलार्ड ने 2010 से 2022 तक खेले गए अपने करियर में आपने जबरदस्त फील्डिंग से तहलका मचाया था तो कीरोन पोलार्ड ने अपने करियर में 189 मैचों के 189 इनिंग्स मै 103 कैच लपके थे।

3.Ravindra Jadeja (CSK/GL/Kochi/RR)

थ्री नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर Ravindra Jadeja रविंद्र जडेजा ने 2008 से 2025 तक खेले गए अपने करियर में अपना जबरदस्त फील्डिंग करके सभी बल्लेबाज़ों को परेशान करके रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में 252 मैचों के 251 इनिंग्स मै 106 8 कैच लपके है

2.Suresh Raina (CSK/GL)

टू नबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी Suresh Raina जिन्हें मिस्टर IPL” भी कहा जाता है, तो सुरेश रैना ने अपनी शानदार फील्डिंग से सुरेश रैना ने 2008 से 2021 तक खेले गए अपने करियर में 205 मैचों के 204 इनिंग्स में 109 कैच लपके थे

1.Virat Kohli (RCB)

और फर्स्ट नंबर का ताज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli के सिर पर साजा हुआ है तो विराट कोहली ने अपनी तेजी और फुर्ती की वजह से यह मुकाम हासिल किया है तो विराट कोहली 2008 से 2025 तक खेले गए अपने शानदार फील्डिंग से अपने करियर में 263 मैचों के 261 इनिंग्स मै 117 कैच लपके हैं

और आपको आगर क्रिकेट बारे में कौनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए

Thank You🙏।

Leave a Comment