Martin Guptill Ke Naam Bada Record Most Runs in T20 Hindi

Martin Guptill Ke Naam Bada Record Most Runs in T20 Hindi । T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे खतरनाक बल्लेबाज

इंफॉर्मेशन प्वाइंटस –

. इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है 

.कौन है यह खतरनाक खिलाड़ी

.कौन से देश से  खेलते है यह बल्लेबाज 

.कितने मैचों में कितने रन्स बनाए हैं

.कितने इनिंग्स में बनाएं है यह सबसे ज्यादा रन

.कितने साल का है इन खिलाड़ियों का करियर

इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है

गाइज कौन है यह खतरनाक बल्लेबाज जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और इन बल्लेबाजों ने कब से कब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और इन्होंने आखिर कितने मैचों के कितने इनिंग्स मै कितने रन बनाए और Martin Guptill Ke Naam Bada Record Most Runs in T20 तो आइए जानते हैं ।

10.ग्लेन मैक्सवेल / Glenn Maxwell ( 🇦🇺 Australia-2012 to 2024 )

टेन नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया GJ Maxwell ग्लेन मैक्सवेल ने 2012 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में खतरनाक बल्लेबाजी करते हुऐ सभी गेदबाजों को परेशान किया है तो ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर मै 116 मैचों के 106 इनिंग्स में 2664 रन बनाए हैं

9.एरोन फिंच /Aaron Finch ( 🇦🇺 Australia 2011 to 2022 )

नाइन नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के AJ Finch एरोन फिंच ने 2011 से 2022 तक खेले गए अपने करियर में आपने खतरनाक बल्लेबाजी से बडे बडे गेंदबाजों को चूप कर देते थे तो एरोन फिंच ने अपने करियर में 103 मैचों के 103 इनिंग्स मै 3120 रन बनाए हैं

8.डेविड वार्नर / David Warner ( 🇦🇺 Australia 2009 to 2024 )

एट नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के DA Warner डेविड वार्नर ने 2009 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपने जबर्दस्त परफार्मेंस से यह मुकाम हासिल किया है तो डेविड वार्नर ने अपने करियर में 110 मैचों के 110 इनिंग्स मै 3277 रन बनाए हैं

7.जोस बटलर /Jos Buttler ( 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 England -2011 to 2024 )

सेवन नंबर पर है इंग्लैंड के Jos Buttler जोस बटलर ने 2011 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुऐ सभी फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना ली है और इनकी यह बल्लेबाजी इतनी जबरदस्त है की जोस बटलर की बल्लेबाजी बार बार देखने का मन करता है तो जोस बटलर ने अपने करियर में 129 मैचों के 118 इनिंग्स में 3389 रन बनाए हैं

6.मोहम्मद रिजवान /Mohammad Rizwan ( 🇵🇰 Pakistan -2015 to 2024 )

सिक्स नंबर पर है पाकिस्तान के Mohammad Rizwan मोहम्मद रिजवान ने 2015 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपने जबरदस्त बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है तो मोहम्मद रिजवान ने अपने करियर में 106 मैचों के 93 इनिंग्स मै 3414 रन बनाए हैं

5.मार्टिन गुप्टिल / MJ Guptill ( 🇳🇿 New Zealand-2009 to 2022 )

फाइव नबर पर है New Zealand के MJ Guptill मार्टिन गुप्टिल ने 2009 से 2022 तक खेले गए अपने करियर में बड़े बड़े कारनामें किए है तो मार्टिन गुप्टिल जब फोम में आते थे तो बड़े बड़े गेंदबाज चुप हो जाते हैं थे तो मार्टिन गुप्टिल ने अपने करियर में 122 मैचों के 118 इनिंग्स में 3531 रन बनाकर यह रिकॉर्ड आपने नाम किया हैं

4.पॉल स्टर्लिंग / Paul Stirling ( 🇮🇪 Ireland – 2009 to 2024 )

फोर नंबर पर है आयरलैंड के PR Stirling पॉल स्टर्लिंग ने 2009 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना तहलका मचाया है तो पॉल स्टर्लिंग एक ऐसे खतरनाक खिलाडी है जो आपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है तो पॉल स्टर्लिंग ने अपने करियर में 147 मैचों के 146 इनिंग्स मै 3655 रन बनाए हैं

3.विराट कोहली / Virat Kohli ( 🇮🇳 india -2010 to 2024 )

थ्री नंबर पर है इंडिया के V Kohli विराट कोहली ने 2010 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सभी गेदबाजों को परेशान करके यह मुकाम हासिल किया है तो विराट कोहली ने अपने करियर में 125 मैचों के 117 इनिंग्स मै 4188 रन बनाए हैं

2.बाबर आजम /Babar Azam ( 🇵🇰 Pakistan – 2016 to 2024 )

टू नबर पर है पाकिस्तान के Babar Azam बाबर आजम ने 2016 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में अपना जलवा दिखाया है और अभी बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है तो बाबर आजम एक ऐसे खिलाड़ी है इनकी बल्लेबाजी बार बार देखने का मन करता है तो बाबर आजम एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी फैन्स का दिल जीत लेते है तो बाबर आजम ने अपने करियर में 128 मैचों के 121 इनिंग्स में 4223 रन बनाए हैं

1.रोहित शर्मा / Rohit Sharma ( 🇮🇳 India – 2007 to 2024 )

फर्स्ट नंबर का ताज इंडिया के RG Sharma रोहित शर्मा के सिर पर साजा हूहा है तो रोहित शर्मा ने 2007 से 2024 तक खेले गए अपने करियर में जबरदस्त पारियां खेली है जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने मिला है तो रोहित शर्मा ने आपनी आक्रामक बल्लेबाजी छक्कों की बारिश करते हुए अपने करियर में 159 मैचों के 151 इनिंग्स मै 4231 रन बनाए हैं

और आपको आगर क्रिकेट बारे में कौनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए

Thank You🙏 ।

Leave a Comment