Fastest Hundreds in IPL- आईपीएल के सबसे तेज शतकों में वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल
गाइज वैभव सूर्यवंशी का IPL के सबसे बड़े रिकॉर्ड में नाम शामिल तो IPL के इन खतरनाक खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक बनाकर अपना खौफ जमाया है तो आखि़र इन बल्लेबाजों ने कितने बॉल्स में सबसे तेज 100 बनाया है और इंडियन प्रीमियर लीग में किसके सिर पर सजा है पहले नंबर का ताज और इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में IPL ke sabse tez Shatkon mein Vaibhav Suryavanshi ka naam shaamil कितने नंबर पर हुआ है आईए जानते है।
Indian Premier League Mein Sabse Tej Shatak lagane wale Ballebajo ki List-
11.DA Warner/डेविड वॉर्नर – Sunrisers Hyderabad v Kolkata Knight Riders (2017)
तो इलेवन नंबर है सनराइजर्स हैदराबाद के Devid Warner डेविड वॉर्नर ने 2017 में कोलकाता नाइट्स राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपना अलग अंदाज दिखाया था डेविड वॉर्नर ने 10 फोर्स, 8 सिक्स की मदत से 43 गेंदों में शतक अपने नाम किया था
10.AB De Villiers/ एबी डिविलियर्स- Royal Challengers Bangalore v Gujarat Lions ( 2016 )
टेन नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के AB De Villiers एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने अपना 360 अंदाज दिखाते हुए 2016 मे गुजरात लायंस के खिलाफ 10 फोर्स, और 12 सिक्स की मदत से 43 गेंदों में शतक आपने नाम किया था।
9.AC Gilchrist/एडम गिलक्रिस्ट- Deccan Chargers vs Mumbai Indians (2008)
नाइन नंबर पर है डेक्कन चार्जर्स के AC Gilchrist एडम गिलक्रिस्ट ने 2008 में खेले गए मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर पूरी दुनिया को यह जताया था कि हम भी किसी से कम नहीं है l तो एसी गिलक्रिस्ट ने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एडम गिलक्रिस्ट ने 9 फोर्स, और 10 सिक्स की मदत से 42 गेंदों में शतक आपने नाम किया था।
8.Will Jacks/विल जैक्स- Royal Challengers Bangalore v Gujarat Titans (2024)
ऐंठ नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के Will Jacks विल जैक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाया था और एक बड़ा स्कोर आपने नाम किया था तो विल जैक्स ने 2024 मे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 41 गेंदों में सेंचुरी अपने नाम कि थी।
7.Abhishek Sharma/अभिषेक शर्मा- Sunrisers Hyderabad v Punjab Kings ( 2025)
सेवन नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे तेज बल्लेबाज Abhishek Sharma अभिषेक शर्मा ने 2025 में दुनिया को दिखाया है कि युवा खिलाड़ी भी कितना दम रखते है तो सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 2025 मे पंजाब किंग्स के टीम के खिलाफ 40 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का शतक बनाया है।
6.Priyansh Arya/प्रियांश आर्या – Punjab Kings v Chennai Super Kings (2025)
सिक्स नंबर पर है पंजाब किंग्स के 19 साल के नौजवान बल्लेबाज Priyansh Arya प्रियांश आर्या ने 2025 याने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में IPL में धमाल मचाया है तो इनका यह शतक एक नई उम्मीद का था, जो हर छोटे शहर के क्रिकेटर को प्रेरित करता है तो प्रियांश आर्या ने 7 फोर्स, और 9 सिक्स की मदत से टिम ने 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में शतक बनाया है ।
5.Travis Head /ट्रेविस हैंड Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore-(2024)
फायव नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के Travis Head हेड का आत्मविश्वास देखकर हर फैन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था और इनकी यह बल्लेबाजी अभिभी बार बार देखने का मन करता है तो ट्रेविस हैंड ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ 39 गेंदों में शतक बनाया था ।
4.David Miller/डेविड मिलर Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore (2013)
फोर नंबर पर है किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर David Miller डेविड मिलर ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ असंभव चेज को संभव करके दिखाया था। ये पारी थी एक योद्धा की है जो हार नहीं मानता। मिलर ने उस रात सिखाया कि सपने वही सच होते हैं, जिनके लिए आप लड़ते हो डेविड मिलर ने 7 फोर्स, और 8 सिक्स की मदत से 38 गेंदों में शतक पूरा किया था ।
3.Yousuf Pathan/ यूसुफ पठान Rajasthan Royals vs Mumbai Indians (2010)
थ्री नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स के Yousuf Pathan यूसुफ पठान एक हिंदुस्तानी दिल जिसने वानखेड़े स्टेडियम में दिखाया हम में कितना दम है तो यूसुफ पठान ने 2010 में जबरदस्त परफार्मेंस करके (9 चौके और 8 छक्कों की मदत से यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में आपने करियर का सबसे तेज शतक पूरा किया था।
2.Vaibhav Suryavanshi/वैभव सूर्यवंशी Rajasthan Royals vs Gujarat Taitans ( 2025)
टू नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स के Vaibhav Suryavanshi वैभव सूर्यवंशी को अभी छोटा पॅकेट बडा धमाका कहा जयेगा वैभव सूर्यवंशी ने आपणी छोटी से आयु मे एक बडा रेकॉर्ड आपने नाम किया है वैभव सूर्यवंशी सभी को बातया है की मुझे क्या इस IPL मे शामिल किया है तो गाइज मुझे नही लागता है यह रेकॉर्ड कोई तोड पएगा गाइज आपको क्या लागता है वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में याने इस साल जबरदस्त परफार्मेंस करके (7 चौके और 11 छक्कों की मदत से वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में आपने आईपीएल करियर का सबसे तेज शतक पूरा किया है।
1.Cris Gayle/ क्रिस गेल Royal Challengers Bangalore vs Pune Warriors ( 2013)
फर्स्ट नंबर का ताज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के यूनिवर्स बॉस एक तूफानी बल्लेबाज जिन्होंने क्रिस गेल के सिर पर सजा हुआ है तो क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे तेज शतक आपने नाम किया था तो क्रिस गेल ने 175* रनों की नॉट आउट पारी खिली थी तो जिसमें उन्होंने 17 छक्के, 13 चौके लगाकर सबको चौंकाया था तो क्रिस गेल ने 30 गेंदों में IPL का सबसे तेज शतक आपने नाम किया था।
और गाइज आपको आगर क्रिकेट के बारे में कौनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए
Thank You🙏।