IND Vs SA 4th T20I Match Highlights Hindi । ­­­­­­­ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20I हाइलाइट्स हिंदी 

IND Vs SA 4th T20I Match Highlights Hindi । ­­­भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20I हाइलाइट्स हिंदी 

  • इंफॉर्मेशन पॉइंट्स

  • इस इनफार्मेशन में क्या क्या मिलेगा

  • इंडिया के बल्लेबाजों ने क्या कमाल दिखाए

  • साऊथ आफ्रीका के गेदबाजों ने क्या कमाल दिखाए

  • साऊथ आफ्रीका के टीम को कितने रनों का लक्ष्य दिया।

  • इंडिया के गेदबाजों ने क्या कमाल दिखाए

  • साऊथ आफ्रीका के बल्लेबाजों ने क्या कमाल दिखाए

  • कोनसी टीम ने अपना लक्ष्य पूरा किया

  • यह मुकाबला किसके नाम रहा –

  • प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड किसे मिला

  • टॉस किसने जीता

  • प्लेइंग इलेवन (Playing 11)

  • मैच कहा चल रहा है ।

इस इनफार्मेशन में क्या क्या मिलेगा

गाईज इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला जबरदस्त रहा है और इस मुकाबले में तिलक वर्मा और संजू सैमसन की तूफानी पारी खेलते हुए दोनों ने शतकीय पारी खेली है और इसके साथ ही साऊथ अफ्रीका के गेंदबाज को बहुत ही परेशान किया है ओर इस मुकाबले में कौन से बल्ल्बाजों ने बनाएं सबसे ज्यादा रन ओर इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड किसे मिला और क्या क्या हुआ इस मुकाबले में तो आईए जानते है

तो गाइज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम DP World Wanderers Stadium में खेला गया है तो इस मुकाबले में इंडिया के टिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

इंडिया के बल्लेबाजों ने क्या कमाल दिखाए

तो इस मुकाबले में इंडिया की ओर से पहिले बालेबाजी करते हुए इंडिया की और से सबसे ज्यादा तिलक वर्मा ने धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए 9 फोर्स और 10 सिक्स की मदद से 47 गेंदों में नॉट आउट 120 रन की बढ़िया पारी खेली वही संजू सैमसन ने 56 गेंदों मे नॉट आउट 109 रन बनाए वही अभिषेक शर्मा ने 36 रन बनाकर इस पहली पारी को खतम किया ।

साऊथ आफ्रीका के गेदबाजों ने क्या कमाल दिखाए

तो इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो साऊथ अफ्रीका की गेंदबाजी बहुत ही ख़राब रही तो इस मुकाबले में लुथो सिपामला ने  सिर्फ वन विकेट निकाल पाए जबकि एंडिले सिमलेन , केशव महाराज, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी ,एडेन मार्करम  खाली हाथ पवेलियन लौटे इन सभी गेदबाजों की बहुत ही बुरी हालत देखने मिली ।

साऊथ आफ्रीका के टीम को कितने रनों का लक्ष्य दिया

तो इस मुकाबले में इंडिया की टिम ने पहिले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया की ओर से 20 ओवर में अपना सिर्फ 1 विकेट गवाकर 283 रन की बढ़िया पारी खेली और साउथ अफ्रीका की टिम को 284 रनो का लक्ष दिया

इंडिया के गेदबाजों ने क्या कमाल दिखाए –

तो इस मुकाबले में इंडिया की बॉलिंग की बात करे तो इंडिया की और से सबसे ज्यादा अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए वही वरुन चक्रवर्ती और अक्षर पटेले ने 2, विकेट लिए है । वही हार्दिक पांड्या ,रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई ने 1 ,1 विकेट लिया है 

साऊथ आफ्रीका के बल्लेबाजों ने क्या कमाल दिखाए –

तो इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करे तो साउथ अफ्रीका की और से सबसे ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा ज्यादा ने 29 गेंदों में 3 फोर्स और 2 सिक्स की मदत से नॉट आउट 47 रन की बढ़िया पारी खेली वही डेविड मिलर ने 27 गेंदों में 36 रन, रयान रिकेलटन ने 1 रन बनाया ,वही गेराल्ड कोएत्जी ने 12 रन बनाए वही ,एंडिले सिमलेन ने सिर्फ 2 रन बनाए वही लूथो सिपामला ने 3 रन बनाए वही मार्को जानसन ने नॉट आउट 29 रन की बढ़िया पारी खेली वही हेनरिक क्लासेन और रीजा हेंड्रिक्स अपना खाता नहीं खोल वही केशव महाराज ने 6 रन बनाए और इस पारी को खतम किया।

कोनसी टीम ने किया लक्ष्य पूरा-

तो इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टिम ने 284 रनों के बड़े लक्ष का पीछा करते हुऐ साउथ अफ्रीका की और से 18.2 ओवर में अपने पूरे 10 विकेट गवाकर सिर्फ 148 रन ही बना सकी और यह मुकाबला टिम इंडिया ने अपने नाम किया है

यह मुकाबला किसके नाम रहा –

तो इस मुकाबले में इंडिया कि टिम ने टि साउथ अफ्रीका कि टिम को 135 रनों से हारकर एक बढ़िया जीत हासिल की है ओर यह चौथा मुकाबला टिम इंडिया ने अपने नाम किया । और इंडिया की टीम 4-1 से यह सीरीज आपने नाम की है

इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड किसे मिला –

तो इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड तिलक वर्मा को दिया गया है जिन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों में नॉट आउट 120 रन की बढ़िया पारी खेली है

इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी सीरीज का अवॉर्ड किसे मिला

तो इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ दी सीरीज का अवॉर्ड भी तिलक वर्मा को दिया गया है जिन्होंने इस सीरीज में अपना बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है 

टॉस किसने जीता :-

इस मुकाबले में इंडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

इंडिया और साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन (Playing 11):

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन /South Africa Team Playing 11 : एडेन मार्करैम (कप्तान), रियान रिक्लेटोन, रीजा हैंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को येनसेन, आंदिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज, लुथो सिपामला।

भारत की प्लेइंग इलेवन /India Team Playing 11 : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिह ।

पूरा टीम स्क्वाड : –

भारतिय टीम ( India Team ) : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका टीम ( South Africa Team ) : रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एन पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर।

मैच कहा है : DP World Wanderers Stadium में खेला गया

और गाइज आपको आगर क्रिकेट के बारे में कोनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए

Thank You।

Leave a Comment