Abhishek Sharma Aur Prabhsimran Singh ki Tufani Pari । अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के बल्ले ने मचाई तबाही ।

Abhishek Sharma Aur Prabhsimran Singh ki Tufani Pari । अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के बल्ले ने मचाई तबाही ।

 

इंफॉर्मेशन प्वाइंटस 

  • आखि़र क्या क्या हुआ इस मुकाबले में 

  • कौनसे टिम ने कितने रन्स बनाए

  • यह मुकाबला किसके नाम रहा 

  • अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह ने आखिर कितने रन्स बनाए 

  • प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसे मिला 

  • आखि़र क्या क्या हुआ इस मुकाबले में

गाईज भारतीय क्रिकेटर इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह का बल्ला अभी जमकर चल रहा है और अभी चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह का बल्ला अभी आग उगल रहा है और ग्रुप A के मुक़ाबले में पंजाब बनाम सौराष्ट्र (Punjab vs Saurashtra ) के बीच खेला गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टिम को जीत दिलाई है।

  • कौनसे टिम ने कितने रन्स बनाए 

तो गाइज विजय हजारे ट्रॉफी के पंजाब बनाम सौराष्ट्र के खिलाफ खेला गया मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा और यह मुकाबला गुजरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया है तो इस खेले गए मुकाबले में पहिले बल्लेबाजी करते हुऐ पंजाब की टीम से अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह की तूफानी पारी देखने मिली पंजाब की टीम ने इस मुकाबले में अपने 5 विकेट गवाकर 424 रन बनाए थे । और सौराष्ट्र की टीम को 425 रन का लक्ष दिया था । जिसका पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टिम ने 50 ओवर्स में आपने पूरे 10 विकेट गवाकर सिर्फ 367 रन ही बना सकी है और यह मुकाबला पंजाब की टीम ने अपने नाम किया है तो आइए जानते है आखि़र अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह ने कितने रन्स बनाए है

  • यह मुकाबला किसके नाम रहा 

तो भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह ने इस बेहतरीन पारी की दम पर पंजाब ने 424 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था लेकिन सौराष्ट्र की टिम सिर्फ 367 रन ही बना सकी और सौराष्ट्र की टिम 424 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई तो इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टिम को 57 रनो से हर मिली है और यह मुकाबला पंजाब के नाम रहा

  • अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरण सिंह ने आखिर कितने रन्स बनाए 

तो गाइज भारतीय क्रिकेटर ( Abhishek Sharma Aur Prabhsimran Singh ) अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए एक बढ़िया पारी खेली है तो अभिषेक शर्मा 96 ने गेंदों 22 फोर्स और 8 सिक्स कि मदत से 170 रनों की खतरनाक पारी खेली वही प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंदों में 11 फोर्स और 8 सिक्स कि मदत से 125 रनो की तूफानी पारी खेली और यह उनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी। और विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की अगुआई कर रहे अभिषेक ने मुंबई के खिलाफ़ पिछले मैच में सिर्फ़ 54 गेंदों पर 66 रन बनाए थे और इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 96 गेंद पर 170 रन बनाए तो प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंद पर 125 रन बनाए । वही दोनों ने पहले विकेट के लिए 298 रन की बढ़िया साझेदारी की है

  • प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड किसे मिला

और इस इस खतरनाक पारी के बदौलत अभिषेक शर्मा को इस खतरनाक बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया है

तो गाइज इस अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की तूफानी पारी के बारे में आपकी क्या राय है कॉमेंट करके बताइए

Thank You 🙏।

Leave a Comment