वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में इंग्लैंड की बढ़िया वापसी

WTC Points Table 2025 to 2027 After 15 July 2025 । वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में इंग्लैंड की बढ़िया वापसी 

इंफॉर्मेशन प्वाइंटस

  • इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है

  • कौन है यह खतरनाक टीमें

  • कौन से देश की ये खतरनाक टीमें

  • कितने मैचों में कितने पॉइंट्स मिले हैं

  • कौनसी टीमें है टॉप पर

इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है

गाइज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड की बढ़िया वापसी इंग्लैंड ने इंडिया को हराकर जीत का बढ़िया आगाज़ किया है तो इस इंडिया बनाम इंग्लैंड के रोमांचक मुकाबले के बाद WTC के पॉइंट टेबल में बड़ी हलचल मची है तो इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कौनसे टिम को कितने परसेंटेज के साथ कितने पॉइंट्स मिले हैं तो आईए जानते है WTC Points Table 2025 to 2027 After 15 July 2025 के बाद कौनसी टीम कितने नंबर पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का चौथा संस्करण 17 जून 2025 को शुरू हुआ, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। और यह टूर्नामेंट जून 2027 में लॉर्ड्स, इंग्लैंड में फाइनल के साथ समाप्त होगा।

WTC 2025-27 का प्रारूप केसा है 

तो इस WTC 2025-27 के प्रारूप में कितनी टीमें है तो इस प्रारूप मे- नौ टीमें है जिसमें (भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, और वेस्टइंडीज की टीम इस चक्र में भाग ले रही हैं। अफगानिस्तान, आयरलैंड, और जिम्बाब्वे इस संस्करण में शामिल नहीं हैं।

कितने मैच और सीरीज खेले जाएंगे-

तो इस टूर्नामेंट में कुल कितने मैच और कितने सीरीज खेले जाएंगे तो इस टूर्नामेंट में कुल 27 सीरीज और 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम सिक्स सीरीज खेलेगी, जिसमें तीन घरेलू और तीन विदेशी सीरीज शामिल हैं। प्रत्येक सीरीज में दो से पांच टेस्ट मैच हो सकते हैं।

फाइनल कब खेला जाएगा: तो इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल अंक तालिका में शीर्ष 2 टीमें जून 2027 में लॉर्ड्स में फाइनल खेलेंगी।

WTC की अंक प्रणाली कैसी है

WTC में अंक तालिका याने पॉइंट टेबल इस प्रकार दिए जाते है (PCT), जो जीते गए अंकों को कुल उपलब्ध अंकों से विभाजित करके और फिर 100 से गुणा करके निकाला जाता है। अंक इस प्रकार दिए जाते हैं-

मुकाबला जीत जाने पर :- 12 अंक दिए जाते है

मुकाबला ड्रॉ होने पर     :- 4 अंक दिए जाते है

मुकाबला टाई होने बाद  :- 6 अंक दिए जाते है

मुकाबला हरने के बाद   :- 0 अंक दिए जाते है

ओवर-रेट पेनल्टी: प्रत्येक धीमे ओवर के लिए 1 अंक की कटौती

तो गाइज 2027 में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की फ़ाइनल खेलने के लिए बड़ा घमासान शुरू हुआ है और अब तक खेले गए मुकाबलों के आधार पर कौनसी टीमें टॉप पर हैं आईए जानते हैं।

9.South Africa ( साउथ अफ्रीका 🇿🇦 )

सिक्स नंबर पर है साउथ अफ्रीका की टीम तो साउथ अफ्रीका का अब तक 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का एक भी मुकाबला नहीं हुआ है

8.Pakistan ( पाकिस्तान 🇵🇰)

ऐट नंबर पर है पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान की टीम का अब तक 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का एक भी मुकाबला नहीं हुआ है

7.New Zealand ( न्यूज़ीलैंड 🇳🇿)

सेवन नंबर पर है न्यूज़ीलैंड की टीम न्यूज़ीलैंड की टीम का अब तक 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का एक भी मुकाबला नहीं हुआ है

6.West Indies ( वेस्ट इंडीज 🇬🇺)

सिक्स नंबर पर हैं वेस्ट इंडीज की टीम वेस्ट इंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया साथ हारने के बाद पॉइंट टेबल में नीचे खिसक गई है तो वेस्ट इंडीज की टिम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उन 2 मैचों में वेस्ट इंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा है तो वेस्ट इंडीज के टिम के नाम 0 प्वाइंटस के साथ 0 परसेंटेज है

5.Bangladesh ( बांग्लादेश 🇧🇩 )

फाइव नंबर पर है बांग्लादेश की टीम बांग्लादेश के टीम का WTC के मुकाबलों में इतना अच्छा परफोर्मेंस नहीं रहा है तो बांग्लादेश का श्रीलंका के साथ खेला गया फर्स्ट मुकाबला ड्रा रहा और दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के टीम को हार का सामना करना पड़ा है तो बांग्लादेश के टीम ने अब तक 2 मैच खेला हैं और उस 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली तो बांग्लादेश के टिम के नाम नाम 4 पॉइंट्स के साथ 16.67 परसेंटेज है

4.India ( भारत 🇮🇳 )

थ्री नंबर पर है इंडिया की टीम India की टीम अभी इंग्लैंड के साथ हारकर पॉइंट टेबल में नीचे खिसक गई है तो इंडिया की टीम ने अब तक 3 मैच खेले है और उन 3 मैचों में से 1 मैच मे इंडिया की टीम को जीत मिली है और 2 मैचों में इंडिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा है तो इंडिया के टीम इंडिया के नाम 12 पॉइंट्स के साथ 33.33 परसेंटेज है।

3.England ( इंग्लैंड 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 )

थ्री नंबर पर है इंग्लैंड की टिम तो इंग्लैंड की टिम अभी इंडिया की टीम को हारकर wtc में अपना दम खम दिखाया है तो इंग्लैंड की टीम ने अब तक 3 मैच खेला हैं और उन 3 मैचों में से 2 मैच मे इंग्लैंड की टीम को जीत मिली और 1 मैच में इंग्लैंड की टिम को हार का सामना करना पड़ा है तो इंग्लैंड के टिम के नाम नाम 24 पॉइंट्स के साथ 66.67 परसेंटेज हैं

2.Sri Lanka ( श्रीलंका 🇱🇰 )

टू नंबर पर है श्रीलंका की टीम श्रीलंका की टीम ने अब अपना जलवा दिखाया है और इस जीत के साथ बढ़िया आगाज़ किया है तो श्रीलंका का बांग्लादेश के साथ खेला गया फर्स्ट मुकाबला ड्रा हुआ है और दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को अपना दम खम दिखाकर दूसरा मुकाबला अपने नाम किया है तो श्रीलंका की टीम ने अब तक 2 मैच खेला हैं और उस 1 मैच में श्रीलंका की टीम को जीत मिली तो श्रीलंका के टिम के नाम 16 पॉइंट्स के साथ 66.67 परसेंटेज है

1.ऑस्ट्रेलिया ( Australia 🇦🇺)

फर्स्ट नंबर का ताज ऑस्ट्रेलिया के टीम के सिर पर सजा हुआ है तो ऑस्ट्रेलिया के टिम ने 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मुकाबलों में भी अपना पुराना अंदाज दिखाया है और अपने पहिले 2 मुकाबलों में वेस्ट इंडीज को हराया है तो ऑस्ट्रेलिया के टिम ने अपना जबरदस्त परफार्मेंस करके यह मुकाम हासिल किया है तो ऑस्ट्रेलिया के टिम ने अब तक 2 मैच खेला है और उस 2 मैच में ऑस्ट्रेलिया के टिम को जीत मिली है तो ऑस्ट्रेलिया के टिम के नाम 24 प्वाइंटस के साथ 100.00 परसेंटेज है

और आपको आगर क्रिकेट के बारे में कोनसी भी जानकारी चाहिए तो कमेन्ट करके बताइए।

Thank You🙏

Leave a Comment