विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले बल्लेबाज

Most Runs in WTC। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले बल्लेबाज (World Test Champinship)

World Test Championship में सबसे ज्यादा Runs बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs in WTC) और कौन यह खतरनाक खिलाड़ी जो किस देश से खेलते हैं यह खिलाड़ी जिन्होंने आख़िर कितने मैचों के कितने इनिंग्स में आखिर कितने Runs निकाले हैं तो आइए जानते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले बल्लेबाज (WTC) सबसे ज्यादा Runs निकालने वाले टॉप टेन बल्लेबाज़ों के बारे में

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs in WTC)

10.Rohit Sharma (रोहित शर्मा – India)
तो टेन नंबर पर है भारत के Rohit Sharma तो रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मुकाबलों में भी अपना बेहतरीन अंदाज दिखाते हुए टेस्ट मुकाबलों में भी इनके छक्के देखने बहुत ही मजा आता है तो रोहित शर्मा ने 40 मैचों के 69 इनिंग्स में 2716 रन्स निकाले हैं

9.Zak Crawley (जैक क्रॉली – England)
नाइन नंबर पर है इंग्लैंड के जैक क्रॉली जैक क्रॉली ने अपनी आक्रामक शैली से कई मौकों पर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दी है और सभी खिलाड़ियोंको अपना दम खम दिखाया है तो जैक क्रॉली ने 47 टेस्ट मैचों के 86 इनिंग्स में 2751 रन बनाए है

8.Kane Williamson (केन विलियमसन- New Zealand)
एट नंबर पर है New Zealand के केन विलियमसन केन विलियमसन ने अपना खतरनाक अंदाज दिखाते हुए सभी को अपना दम खम दिखाया है तो केन विलियमसन ने 28 मैचों के 50 इनिंग्स में 2822 Runs निकाले हैं

7.Babar Azam-(बाबर आजम – Pakistan)
सेवन नंबर पर है पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज Babar Azam बाबर आजम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी अपना कमाल दिखाया है तो Babar Azam ने 36 मैचों के 66 इनिंग्स में 2998 Runs निकाले हैं

6.Travis Head – ( ट्रेविस हेड- Australian)
सिक्स नंबर पर है Australia के ट्रेविस हेड Travis Head अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है तो ट्रेविस हेड ने 49 मैचों के 81 इनिंग्स में 3076 Runs निकाले हैं

5.Usman Khawaja (उस्मान ख्वाजा- Australia)
फाइव नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 2023 की एशेज सीरीज में 496 रन बनाए, जिसमें एजबेस्टन में 141 रन की शानदार पारी शामिल थी तो उस्मान ख्वाजा ने 40 मैचों में 75 इनिंग्स में 3171 रन बनाए जिसमें उनका औसत 39.50 रहा है।

4.Ben Stokes- (बेन स्टोक्स – England)
फोर नंबर पर है England के Ben Stokes Ben Stokes एक बेहतरीन खिलाड़ीयो मे से एक है जिन्होंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए एक बेहतीन अंदाज़ दिखाया है तो बैन स्टोक्स ने 53 मैचों के 96 इनिंग्स में 3312 Runs निकाले हैं

3.Steven Smith-(स्टीव स्मिथ- Australia)
थ्री नंबर पर है Australia के Steven Smith ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी अपना दम खम दिखाया है और स्टीव स्मिथ ने अपनी अनूठी शैली और दृढ़ता के साथ कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। तो Steven Smith ने 53 मैचों के 91 इनिंग्स में 4151 Runs निकाले हैं।

2.Marnus Labuschagne (मार्नस लाबुशेन- Australia)
टू नंबर पर है Australia के मार्नस लाबुशेन मार्नस लाबुशेन ने अपनी तकनीकी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट की बल्लेबाजी को मजबूती देते हुए अपनी बहरीन बल्लेबाजी से मार्नस लाबुशेन ने 53 मैचों के 96 इनिंग्स में 4225 रन्स निकाले हैं

1.Joe Root -(जो रूट- England)
और फर्स्ट नंबर का ताज England के जो रूट के सिर पर सजा है जो जो रूट WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जो रूट की बल्लेबाजी में शानदार स्ट्रोक प्ले और निरंतरता ने उन्हें इंग्लैंड की बल्लेबाजी का मजबूत आधार बनाया है। तो जो रूट ने 64 मैचों के 117 इनिंग्स में 5543 रन बनाए हैं।

और आपको आगर क्रिकेट के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट करके बताइए

Thank You🙏।

Leave a Comment