WPL 2025 Player Retention and Released List
टाटा डब्ल्यू पी एल 2025 के खिलाड़ियोकी रिटेंशन की पुरी सूची
विमेंस प्रीमियर लीग में कौन कौन से खिलाडी हुए शामिल
-
आपको क्या क्या मिलेगा इस इनफार्मेशन में
-
टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ी
-
आपको क्या क्या मिलेगा इस इनफार्मेशन में
गाइज विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के सीज़न के लिए 5 फ्रेंचाइजी ने आपने कई पुराने खिलाड़ियोको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है और कई खिलाड़ियोको टीम में रखा है तो विमेंस प्रीमियर लीग ( Women’s Premier League ) में 25 विदेशी सितारों सहित 71 भारतीय खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है जिससे आगामी सीज़न के लिए प्रत्येक टीम यह खिलाडी टीम में खेलेंगे । ओर कौनसे खिलाड़ियोका टिम से बाहर का रास्ता दिखाया है आइए जानते है
-
टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ी
तो आज हम जानेंगे रिटेन और रिलीज किये गये खिलाड़ियों की पूरी सूची के बारे में तो पहिली टीम है
1.दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
दिल्ली के टिम ने रिटेन किए गए खिलाड़ी: ऐलिस कैप्सी*, एनाबेल सदरलैंड*, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन*, मारिज़ैन कप्प*, मेग लैनिंग*, मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया और तितास साधु को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रखा है
दिल्ली के टीम से रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी, लौरा हैरिस*, और पूनम यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है ।
2.गुजरात जायंट्स (Gujrat Titians)
गुजरात जायंट्स की टीम ने रिटेन किये गये खिलाड़ी : एशले गार्डनर*, बेथ मूनी*, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, काशवी गौतम, लॉरा वोल्वार्ड्ट*, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, फोएबे लिचफील्ड*, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, शबनम शकील और तनुजा कंवर गुजरात जाइटन्स की टिम में आपको खेलते नजर आयेंगे।
गुजरात जायंट्स रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: कैथरीन ब्राइस*, लॉरेन चीटल*, ली ताहुहु*, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, तृषा पूजिथा और वेदा कृष्णमूर्ति अभी टीम में नहीं खेलते दिखेंगे ।
3. मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians )
मुंबई इंडियंस ने टीम वापस किये गये खिलाड़ी : अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर*, क्लो ट्रायॉन*, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज*, जिन्तिमनी कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नताली साइवर*, पूजा वस्त्राकर, एस. सजना, साइका इशाक, शबनीम इस्माइल* और यास्तिका भाटिया मुंबई इंडियंस में अपना जलवा दिखते हुए नजर आएगी ।
मुबई इंडियंस के रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : फातिमा जाफ़र, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग*, और प्रियंका बाला को Mumbai Indians ने बाहर का रास्ता दिखाया है
4.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिटेन किये गये खिलाड़ी : आशा शोभना, दानी व्याट*, एकता बिष्ट, एलिसे पेरी*, जॉर्जिया वेयरहैम*, कनिका आहूजा, केट क्रॉस*, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन*, और सोफी मोलिनेक्स* RCB के टीम में खेलते नजर आयगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिलीज किये गये खिलाड़ी : दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोक्कर, शुभा सतीश और सिमरन बहादुर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से बाहर कर दिया है ।
5.यूपी वारियर्स (UP Worries)
यूपी वारियर्स ने रिटेन किये गये खिलाड़ी : एलिसा हीली*, अंजलि सरवानी, चमारी अथापथु*, दीप्ति शर्मा, गौहर सुल्ताना, ग्रेस हैरिस*, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन*, ताहलिया मैकग्राथ*, उमा छेत्री, और वृंदा दिनेश UP WORRIES की टीम में अपना जलवा दिखाएगी
यूपी वारियर्स ने रिलीज किए गए खिलाड़ी: लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, एस. यशाश्री, और लॉरेन बेल* को UP WORRIES की टीम से बाहर कर दिया है
और आपको आगर क्रिकेट के बारे में कौनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए
Thank You।