इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वोच्च स्कोर करने वाली खतरनाक टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वोच्च स्कोर करने वाली खतरनाक टीमें। Highest Totals For Indian Premier League 

गाइज IPL की खतरनाक टीमें जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन्स बनाकर अपना खौफ जमाया है तो आखि़र इन टीमों ने कितने रन्स बनाए है और इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट में किसके सिर पर सजा है पहले नंबर का ताज तो आइए जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वोच्च स्कोर करने वाली खतरनाक टीमों के बारे में।

Indian Premier League Mein Sabse Zyada score karne waali Khatarnak Teams List 

10.Delhi Capitals vs Mumbai Indians- ( 2024 )

तो टेन नंबर है दिल्ली कैपिटल कि टिम दिल्ली कैपिटल कि टिम ने 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने खतरनाक परफार्मेंस से 20 ओवर में 4 विकेट गवाकर 257 रन बनाए थे।

9.Kolkata Knight Riders vs Panjab Kings ( 2024 )

नाइन नंबर पर है कोलकाता नाइट्स राइडर्स कि टिम कोलकाता नाइट्स राइडर्स कि टिम ने 2024 में पंबाज किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट्स राइडर्स की टीम अपने अलग ही अंदाज में दिख रही थी तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टिम ने 2024 मे पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 261 रन बनाए थे

8.Royal Challengers Bangalore vs Sunrises Hydrabad ( 2024 )

एट नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कि टिम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कि टिम ने 2024 में खेले गए मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर पूरी दुनिया को यह जताया था कि हम भी किससे कम नहीं है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टिम ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में आपने 7 विकेट गवाकर 262 रन की बढ़िया पारी खेली थी

7.Panjab Kings Vs Kolkata Knight Riders ( 2024)

सेवन नंबर पर है पंजाब किंग्स की टिम पंजाब किंग्स कि टिम ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाया था और एक बड़ा स्कोर किया था तो पंजाब किंग्स की टिम ने 2024 मे कोलकाता नाइट्स राइडर्स के खिलाफ 18.4 ओवर में 2 विकेट गवाकर 262 रन बनाए थे

6.Royal Challengers Bangalore vs Pune Warriors ( 2013)

सिक्स नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कि टिम ने 2013 में दुनिया के सामने अपना दम खम दिखाया था तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टिम ने 2013 मे पुणे वारियर्स क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट गवाकर 263 रन बनाए थे।

5.Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capital (2024)

फाइव नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ अलग ही फॉर्म में दिख रही हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की टिम ने 2024 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 266 रन बनाए थे

4.Kolkata Knight Riders vs Delhi Capital-(2024) 

फोर नंबर पर है कोलकाता नाइट्स राइडर्स की टिम कोलकाता नाइट्स राइडर्स की टिम ने 2024 याने पिछले साल टु टाइम टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है तो कोलकाता नाइट्स राइडर्स की टीम ने 2024 मे दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 272 रन बनाए थे

3.Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians ( 2024 )

थ्री नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद कि टिम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2024 याने पिछले साल 3 टाइम टॉप 10 में एंट्री मारी थी तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट गवाकर 277 रन बनाए थे

2.Sunrisers Hyderabad vs Rajsthan Royals ( 2025)

टू नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद की टिम सनराइजर्स हैदराबाद की टिम ने 2025 में जबरदस्त बल्लेबाजी करके दुनियां के सभी टीमों को अपना दम खम दिखाया है तो सनराइजर्स हैदराबाद की टिम ने 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 286 रन बनाए है

1.Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru ( 2024 )

फर्स्ट नंबर का ताज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के टिम के सिर पर सजा हुआ है तो सनराइजर्स हैदराबाद की टिम ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर आपने नाम किया है तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर्स में 3 विकेट गवाकर 287 रन्स बनाए है

और गाइज आपको आगर क्रिकेट के बारे में कौनसी भी जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके बताइए।

Thank You ।

Leave a Comment