World Test Championship Points table 2023-2025 Hindi। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 पॉइंट टेबल
इंफॉर्मेशन प्वाइंटस
-
.इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है
-
.कौन है यह खतरनाक टीमें
-
.कौन से देश की ये खतरनाक टीमें
-
.कितने मैचों में कितने पॉइंट्स मिले हैं
-
.कौनसी टीमें है टॉप पर
-
.अभी के हिसाब कौनसी टीमें फ़ाइनल में पहुंचेगी
इस इंफॉर्मेशन में क्या क्या है
गाईज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टेस्ट की बड़ी टिम को साउथ अफ्रीका ने पीछे छोड़ दिया है और श्रीलंका को हराकर एक बड़ा कारनामा आपने किया है तो इस साउथ अफ्रीका के जीत के बाद बदल गया WTC का पूरा पॉइंट टेबल तो इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोनसे टिम को कितने परसेंटेज के साथ कितने पॉइंट्स मिले हैं तो आईए जानते है ।
तो गाइज 2025 में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की फ़ाइनल खेलने के लिए बड़ा घमासान चल रहा है जो भी टॉप 2 टीमें टॉप पर रहेगी वो WTC का फाइनल खेलेगी ।
WTC Points Table 2023-2025 Ranking List
9.West Indies ( वेस्ट इंडीज 🇬🇺)
नाइन नंबर पर है वेस्ट इंडीज की टीम West Indies की टीम का World Test Championship में इस साल बहुत खराब परफार्मेंस देखने मिला है तो वेस्ट इंडीज की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और उन 11 मैचो में से 2 मैचों में वेस्ट इंडीज की टिम को जीत मिली है और 7 मैचों में वेस्ट इंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 2 मैच वेस्ट इंडीज के ड्रॉ रहे हैं तो वेस्ट इंडीज के टीम के नाम 32 पॉइंट्स के साथ 24.24 परसेंटेज है
8. Bangladesh ( बांग्लादेश 🇧🇩 )
ऐंठ नंबर पर हैं बांग्लादेश की टीम बांग्लादेश के टिम का इस World Test Championship के मुकाबलों में बहुत ही बुरी हालत देखने मिली है तो बांग्लादेश के टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं और उन 12 मैचों उसमें से 4 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है और 8 मैचों मे बांग्लादेश की टिम को हार का सामना करना पड़ा है तो बांग्लादेश की टीम के नाम 45 पॉइंट्स के साथ 31.25 परसेंटेज है
7.Pakistan ( पाकिस्तान 🇵🇰)
सेवन नंबर पर है पाकिस्तान की टीम Pakistan की टीम की World Test Championship 2023-2025 के मुकाबलों में इतना अच्छा परफोर्मेंस नहीं रहा है तो पाकिस्तान की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और उन 10 मैचों में से 4 मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है और 6 मैचों में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है तो पाकिस्तान के टीम के नाम 40 पॉइंट्स के साथ 33.33 परसेंटेज है
6.New Zealand ( न्यूज़ीलैंड 🇳🇿)
सिक्स नंबर पर है न्यूज़ीलैंड की टीम New Zealand की टीम World Test Championship के मुकाबलों में अभी पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रही है तो न्यूज़ीलैंड की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं और उन 13 मैचों में से 6 मैचों में न्यूज़ीलैंड की टीम को जीत मिली हैं और 7 मैचों में न्यूज़ीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं तो न्यूजीलैंड के टिम के नाम 69 पॉइंट्स के साथ 44.23 परसेंटेज है
5.England ( इंग्लैंड 🏴 )
फाइव नंबर पर है इंग्लैंड की टिम इंग्लैड की टिम अभी तक World Test Championship 2023-2025 के मुकाबलों में अपना जलवा दिखा नही पाई है तो इंग्लैड की टीम ने अब तक 21 मैच खेले हैं और उन 21 मैचों में से 11 मैच में इंग्लैड को जीत मिली और 9 मैच में इंग्लैड को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच इंग्लैड की टिम का ड्रॉ रहा है तो इंग्लैड के टिम के नाम नाम 114 पॉइंट्स के साथ 45.24 परसेंटेज है
4.Sri Lanka ( श्रीलंका 🇱🇰 )
फोर नंबर पर है श्रीलंका की टीम Sri Lanka की टीम ने World Test Championship 2023-2025 के मुकाबलों में साऊथ आफ्रीका के साथ हारने के बाद निचे खिसक गई है तो श्रीलंका की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और उन 11 मैचों में से 5 मैचो में श्रीलंका की टीम को जीत मिली है और 6 मैच में श्रीलंका की टीम को हार का सामना करना पडा है तो श्रीलंका के टीम के नाम 60 पॉइंट्स के साथ 45.45 परसेंटेज है
3.India ( भारत 🇮🇳 )
थ्री नंबर इंडिया की टीम इंडिया कि टिम ऑस्ट्रेलिया के साथ हारने के बाद india के टिम ने फर्स्ट नंबर का ताज गवाया है तो इंडिया की टीम ने अब तक 16 मैच खेले हैं और उन 16 मैचों में से 9 मैचो में इंडिया की टीम को जीत मिली और 6 मैच में इंडिया की टिम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच इंडिया का ड्रॉ रहा हैं तो इंडिया टिम के नाम 110 पॉइंट्स के साथ 57.29 परसेंटेज है
2.Australia – ( ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺)
टु नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया की टीम Australia की टीम World Test Championship 2023-2025 इंडिया के सामने अपना जलवा दिखाया है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं और उन 14 मैचों में से 9 मैच में ऑस्ट्रेलिया टिम को जीत मिली है और 4 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच टीम ऑस्ट्रेलिया का ड्रॉ रहा है तो टीम ऑस्ट्रेलिया के नाम 102 पॉइंट्स के साथ 60.71 परसेंटेज है
1.South Africa ( साउथ अफ्रीका 🇿🇦 )
फर्स्ट नंबर ताज साउथ अफ्रीका की टीम के नाम पर है तो साउथ अफ्रीका के टिम ने श्रीलका की टीम को हराकर इंडिया को पीछे छोड़कर अपना दम खम दिखाया है तो तो साउथ अफ्रीका की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं उन 10 मैचों में से 6 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत मिली है और 3 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच साउथ अफ्रीका का ड्रॉ रहा है तो साउथ अफ्रीका के टिम के नाम 76 प्वाइंट्स के साथ 63.33 पर्सेंटेज है
और आपको आगर क्रिकेट के बारे में कोनसी भी जानकारी चाहिए तो कमेन्ट करके बताइए
Thank You 🙏।